ASO Titer

ASO Titer Completely Curable Treatment In Ayurveda

एंटी-स्ट्रेप्टोलिसिन ओ Titer टेस्‍ट एक ब्‍लड टेस्‍ट है, जिसमें स्‍ट्रेप्‍टोलिसिन ओ के खिलाफ एंटीबॉडी के स्‍तर की जांच की जाती है। ये एंजाइम ग्रुप ए स्‍ट्रेप्‍टोकोक्‍कस बैक्टीरिया के द्वारा बनाया जाता है। एंटीबॉडी प्रोटीन ऐसे यौगिक होते हैं जो किस्म को बाहरी नुकसानदायक चीजों एवं तत्‍वों जैसे कि बैक्‍टीरिया से हिफाज़त करते हैं। ये शरीर में अनचाहे तत्‍वों को प्रवेश करने से रोकने में मदद करते हैं।

ASO Titer के लक्षण क्या है ?

दोस्तों अगर हम बात करें ASO Titer के लक्षण के बारे में तो शुरुवाती दौर में ASO Titer की वजह से आप के बॉडी के जॉइंट में पैन हो सकता है जियादा तर ASO Titer में लोगों के शारीर के back में पैन होता है और कभी कभी चेस्ट में भी दर्द रहता है इस के अलावाह किसी के पैरों के जॉइंट में तो किसी इन्सान के हाथ के कलाई में तो किसी के पुरे शारीर में कभी कभी यह दर्द पुरे शारीर में तो कभी कमजोरी भी महसूस होता है इस के अलावाह कभी सर में भी दर्द होता है  ASO Titer Medicine यहाँ क्लिक करें  Order NOW 

(ASO) टेस्‍ट क्यों किया जाता है?

ASO Titer टेस्‍ट ख़ास तौर पर स्ट्रेप्टोलिसिन ओ के खिलाफ बनने वाले एंटीबॉडी के स्तर की जांच कर स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण का मालूम करने के लिए किया जाता है। स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण को एंटीबायोटिक्‍स (बैक्‍टीरिया पैदा करने वाले संक्रमण को मारने वाले) की मदद करने में आसानी को कंट्रोल किया जा सकता है। इससेभी मामले सामने आ सकते हैं, जिसमें लक्षण नजर न आने की वजह से इलाज देर से शुरू हुआ हो और स्ट्रेप्टोकोक्कल संक्रमण होने के बाद परेशानी बढ़ गई हों।
स्ट्रेप्टोकोक्कल के बाद बैक्‍टीरियल एंडोकार्डिटिस, ग्लोमेरूलोनेफ्राइटिस और रूमेटिक फीवर जैसे अलामत सामने आने पर ASO Titer टेस्‍ट करवाने की मशवरा दी जाती है।
स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण के बाद एंटीबॉडी शरीर में 3या 8 सप्ताह तक सबसे ज्‍यादा रहते हैं और कुछ महीनों तक बने रहते हैं।

एंटी स्ट्रेप्टोलिसिन ओ, टेस्‍ट से पहले की क्या तैयारी होती हैं?
टेस्‍ट से पहले तैयारी के लिए डॉक्‍टर आपको कुछ हिदायत दे सकते हैं। टेस्‍ट से पहले 6 घंटे तक भूखे रहने के लिए कहा जा सकता है।

टेस्‍ट से पहले कुछ दवाओं का खाने के लिए भी कहा जा सकता है। हालांकि, डॉक्‍टर से पूछे बिना आपको किसी दवा को लेना बंद नहीं करना है। टेस्‍ट से पहले एंटीबायोटिक लेना टेस्‍ट के रिजल्‍ट को काफी असर करता है, इसलिए डॉक्‍टर से हुक्म किए बिना टेस्‍ट से पहले इनका सेवन ना करें।

एंटी-स्ट्रेप्टोलिसिन ओ टेस्‍ट कैसे किया जाता है? जानें _
खून के नस को रोकने के लिए आपके हाथ के ऊपरी हिस्‍से पर पलास्टिक बैंड बांधते हैं। इससे ब्‍लड लेने के लिए नस की पहचान आसानी से हो जाती है।

ब्‍लड लेने वाली सुईं को अच्‍छी तरह से साफ कर लें, ताकि इंफेक्‍शन का खतरा ना रहे।
अब नस में सुईं लगाई जाती है। कभी एक या एक से ज्‍यादा बार सुई लगाई जाती है।
ब्‍लड लेने के लिए सुईं से एक ट्यूब से जुड़ी होती है और खून लेने के बाद बैंड को हाथ से निकाल दिया जाता है।
सुईं को हटाते ही रुई को उस जगह पर लगाया जाता है। ब्‍लीडिंग को रोकने के लिए रुई को हल्‍का सा दबाया जाता है।
इसके बाद बैंडेज दिया जाता है।
बैंड बंधे होने पर हाथ में थोड़ा टाइट महसूस हो सकता है। सुईं से कुछ लोगों को ज्‍यादा दर्द महसूस होता है तो किसी को कम।

इस टेस्‍ट का न के बराबर नुकसान है। खून निकालते समय थोड़ा दर्द भी हो सकता है। इसके अलावा कई अन्य की परेशानी आ सकती हैं।

सैंपल निकालने में परेशानी क्या होती हैं ?

खून निकालने वाली जगह से ज्‍यादा ब्‍लीडिंग होना,बेहोशी ,
हेमटोमा (चमड़ा के अंदर खून का जम जाना)
सुई लगाने वाली जगह पर संक्रमण,
हालांकि, उस समय सभी परेशानियों को सही निदान से कम किया जा सकता है।
एंटी-स्ट्रेकप्टो‍लिसिन ओ ,टेस्ट के नतीजा का क्या मतलब होता है?
नॉर्मल परिणाम,नेगेटिव रिजल्‍ट का मतलब है कि आदमी को स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण नहीं है। हालांकि, दो सप्‍ताह के बाद टेस्‍ट दोबारा किया जा सकता है। हर लैब की टेस्‍ट अलग होने की वजह से नॉर्मल वैल्‍यू में थोड़ा फ़र्क हो सकता है। नतीजे और उसके साफ़ मतलब के बारे में डॉक्‍टर से बात करें।

एब्नार्मल रिजल्‍ट के बारे मे जानें।

एंटीबॉडी टिटर के बढ़ने का मतलब है कि आदमी को हाल ही में स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण हुआ है, कोई अलामत नजर ना आने पर भी आदमी को स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण हो सकता है।
संक्रमण होने वाली परेशानियों का अंदाजा इस टेस्‍ट से नहीं लगाया जाता है और इस टेस्‍ट से इंफेक्‍शन की शिद्दत का भी पता नहीं लगाया जाता है। हालांकि, ये स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण से होने वाली दिक्‍कतों की जांच की करने में मदद कर सकता है।

ASO Titer curable Ayurveda Treatment

दोस्तों आप सब की जानकारी के लिए बता दूँ की ASO Titer का अभी तक एलोपैथिक में कोई सफल इलाज नहीं है वह कहावत कहते है न की Old is Gold आपको बता दूँ की ASO Titer का अब तक डॉक्टरों ने कोई सफल इलाज नहीं बताया है मेडिकल साइंस का कहना है की ASO Titer एक वायरल वायरस है और इसका अभी तक कोई दावा तो नहीं है पर हम इसपर लगातार काम कर रहे है आप सब को बता दूँ की आज के समय में किसी को भी ASO Titer है तो डॉक्टर आप को कुछ मालती विटामिन के साथ पेंसिलिन या Penidure जैसी दावा का इस्तेमाल करने की सलाह देते है पर यह दोनों दावा अगर आप सालों साल खाते है फिर भी क्योर नहीं होता है लेकिन वही बात करें आयुर्वेदा की तो इसका कई जगह में सफल इलाज किया जाता है इन्ही में से एक है रहमानी आयुर्वेदा जो फुल गारंटी से इसका इलाज करता है वह भी सिर्फ 6 months में 100 % Negative करता है

दावा को Order करने के लिए यहाँ परक्लिक करें  Order NOW

ASO TITRE NAVA

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Basket